तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की तादाद 2 लाख 68 हजार के पार, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,451 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 28 2020 11:11AM
मिली जानकारी के मुताबिक, अभी राज्य में कोविड-19 के 10,637 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक कुल 53.74 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।
हैदराबाद। तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 753 नए मामले सामने आए तथा महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद संक्रमण के कुल मामले 2.68 लाख के पार हो गए और मृतकों की संख्या 1,451 पर पहुंच गई। सरकार की ओर से शनिवार को जारी एक बुलेटिन में दिए गए 27 नवंबर रात आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 133, मेडचल मलकाजगिरि में 78 और रंगारेड्डी में 71 नए मामले सामने आए।
इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना संक्रमितों की तादाद 93.51 लाख के पार, अबतक 87 लाख से अधिक लोग हो चुके हैं ठीक
मिली जानकारी के मुताबिक, अभी राज्य में कोविड-19 के 10,637 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक कुल 53.74 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है। तेलंगाना में कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 95.49 प्रतिशत है जबकि संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़