तेलंगाना के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, राज्य में 80,000 से अधिक रिक्त पदों की होगी भर्ती

Telangana CM

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने 80,000 से अधिक रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती की घोषणा की। राव ने कहा कि राज्य सरकार 11,103 अनुबंध कर्मियों की सेवा को भी नियमित करेगी और राज्य में अब कोई अनुबंध नियुक्ति व्यवस्था नहीं होगी।

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बुधवार को राज्य सरकार में 80,039 रिक्त पदों को भरने के लिए तत्काल भर्ती की घोषणा की। राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी विभागों में भर्ती के लिए अधिसूचना आज से ही लागू कर दी जाएगी। राव ने कहा कि 80,039 रिक्त पदों को भरने पर सरकारी खजाने पर सात हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आरोपियों को किया गिरफ्तार

उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार ने पुलिस जैसी वर्दीधारी सेवाओं के लिए भर्ती के अलावा अन्य सभी सीधी भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा 10 वर्ष बढ़ाने का निर्णय लिया है। राव ने कहा कि राज्य सरकार 11,103 अनुबंध कर्मियों की सेवा को भी नियमित करेगी और राज्य में अब कोई अनुबंध नियुक्ति व्यवस्था नहीं होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़