तेलंगाना भाजपा विधायक ने राहुल गांधी का धर्म पूछा

Rahul Gandhi
ANI

राष्ट्रीय जनगणना में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) जनगणना को शामिल करवाना चाहिए। गौड़ ने रेड्डी के कांग्रेस नेता के रूप में अतीत का जिक्र करते हुए कहा कि गांधी की जाति और भारत की जाति एक है।

तेलंगाना के भाजपा विधायक ए महेश्वर रेड्डी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस सरकार जाति आधारित जनगणना के नाम पर पिछड़े वर्गों को धोखा देने की कोशिश कर रही है। इसके अलावा रेड्डी ने राहुल गांधी की जाति और धर्म पर सवाल उठाकर विवाद खड़ा कर दिया।

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष बीय महेश कुमार गौड़ ने गांधी के बारे में रेड्डी की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए सवाल किया कि क्या उन्हें कांग्रेस में रहते हुए गांधी की जाति पता नहीं थी।

विधानसभा में भाजपा के नेता रेड्डी ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जाति जनगणना की बात करने वाले गांधी की जाति और धर्म के बारे में पहले पता होना चाहिए। उन्होंनेदेश की संस्कृति और परंपराओं के बारे में गांधी की समझ पर भी सवाल किया।

भाजपा विधायक ने कहा, ‘‘राहुल गांधी के दादा कौन हैं? फिरोज जहांगीर गांधी। (वह) फिरोज जहांगीर के पोते हैं। हिंदू परंपरा में पिता को दादा की जाति मिलती है और बेटे को पिता की जाति मिलती है। मेरे हिसाब से फिरोज जहांगीर के बेटे का नाम राजीव जहांगीर होना चाहिए, राजीव जहांगीर के बेटे का नाम राहुल जहांगीर होना चाहिए। उन्हें यह बताना चाहिए कि उनकी जाति और धर्म क्या है।’’

गौड़ ने रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा नेताओं को अगले साल की राष्ट्रीय जनगणना में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) जनगणना को शामिल करवाना चाहिए। गौड़ ने रेड्डी के कांग्रेस नेता के रूप में अतीत का जिक्र करते हुए कहा कि गांधी की जाति और भारत की जाति एक है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़