रोजगार मेला पर तेजस्वी यादव बोले- इससे पहले नियुक्ति पत्र क्यों नहीं बांटते थे PM... हमने शुरूआत की है
रोजगार मेले के तहत 10 लाख लोगों को नौकरी दिए जाने की बात की जा रही है। इन सब के बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि इससे पहले वह नियुक्ति पत्र क्यों नहीं बांटते थे।
इसे भी पढ़ें: 10 लाख लोगों मिलेगी नौकरी, 22 अक्टूबर को ‘रोजगार मेला’ भर्ती अभियान की शुरूआत करेंगे PM मोदी
बिहार सरकार का दावा है कि रोजगार को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। आपको बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार में रोजगार बड़ा मुद्दा था। तेजस्वी यादव की ओर से 10 लाख सरकारी नौकरी दिए जाने की बात कही गई थी। वही, एनडीए की ओर से भी युवाओं को रोजगार देने के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का ऐलान किया गया था। केंद्र सरकार के रोजगार मेले को लेकर तेजस्वी यादव ने अपने बयान में कहा कि हमने पहले ही कहा था कि बिहार में नई सरकार जिस तरह से नौकरियों के नियुक्ति पत्र बांट रही है, देश इस मॉडल को मानेगा। आज क्या हो रहा है। प्रधानमंत्री इससे पहले क्यों नहीं बांटते थे... हमने शुरूआत की है, जिसको कोई कॉपी कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बच्चों के साथ बिताए वक्त तो क्रेडिट लेने में जुटी AAP, सिसोदिया बोले- ये हमें जेल भेजेंगे, हम इन्हें स्कूल भेजेंगे
पीएमओ ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने और नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित करने की प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। प्रधानमंत्री ने इसी साल जून महीने में सरकार के विभिन्न मंत्रालयों व विभागों को निर्देश दिया था कि वे मिशन मोड से 10 लाख पदों पर भर्तियां करें। बिहार में बढ़ते डेंगू के मामलों को लेकर तेजस्वी ने कहा कि साफ-सफाई से हर तरह की व्यवस्था कराई गई है। डेंगू को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अस्पतालों में भी डेंगू के लिए बेड की व्यवस्था की गई है।
अन्य न्यूज़