अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में तरुण राजू की जमानत याचिका खारिज

Tarun Raju
ANI

हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था। अधिकारियों ने उनके पास से 14.2 किलोग्राम सोना जब्त किया था, जिसकी कीमत लगभग 12.56 करोड़ रुपये है।

बेंगलुरु की एक विशेष आर्थिक अपराध अदालत ने तरुण कोंडुरु राजू की जमानत याचिका खारिज कर दी है। राजू को कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में कथित भूमिका के लिए 10 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने राजू की जमानत याचिका का कड़ा विरोध करते हुए आशंका जताई कि रिहा होने पर वह फरार हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि राव की गिरफ्तारी के बाद राजू ने कथित तौर पर देश से भागने का प्रयास किया था, जिसके चलते अधिकारियों ने उसके खिलाफ ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया था।

जांच अधिकारियों को संदेह है कि राजू ने तस्करी के काम में विशेष रूप से भारत के भीतर सोने के अवैध परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह मामला तीन मार्च को तब प्रकाश में आया था, जब हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ा गया था। अधिकारियों ने उनके पास से 14.2 किलोग्राम सोना जब्त किया था, जिसकी कीमत लगभग 12.56 करोड़ रुपये है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़