मुख्यमंत्री शिवराज ने MP को तीन वर्ष में आत्मनिर्भर बनाने का रखा लक्ष्य, बोले- सभी का सक्रिय सहयोग जरूरी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार अकेले प्रदेश को नई ऊँचाइयों तक नहीं ले जा सकती है। इसके लिये सभी का सक्रिय सहयोग जरूरी है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि तीन साल में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को ‘‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’’ विषय पर वेबिनार के समापन सत्र को संबोधित करते हुए यह बात कही। चौहान ने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए रोडमेप तैयार करने के लिहाज से समाज के विभिन्न वर्गों और विषय विशेषज्ञों से सुझाव मांगे हैं। चौहान ने कहा कि सरकार अकेले प्रदेश को नई ऊँचाइयों तक नहीं ले जा सकती है। इसके लिये सभी का सक्रिय सहयोग जरूरी है। उन्होंने ‘आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश’ वेबिनार में भौतिक अधोसंरचना विषय के सत्र में कहा कि इस संबंध में प्राप्त सुझावों के आधार पर एक कार्ययोजना तैयार की जायेगी और उसे तुरंत लागू किया जायेगा।
इसे भी पढ़ें: शिवराज ने PM मोदी की जमकर की तारीफ, कहा- वह 500 साल के भारत के सबसे बड़े नेता बन गए हैं
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिये तीन साल का लक्ष्य रखा है और त्रिस्तरीय योजना बनाकर इस लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी। चौहान ने कहा कि प्रदेश में नेशनल लॉजिस्टिक हब, नर्मदा पर्यटन, एयर कार्गो और टाइगर रिजर्व आदि जैसे विषयों पर वेबिनार में सुझाव दिये गये हैं। वेबिनार में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि कोरोना संकट में पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। इससे उबरने के लिए आत्मनिर्भरता के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
इसे भी पढ़ें: 12वें दिन अस्पताल से डिस्चार्ज हुए शिवराज सिंह चौहान, बोले- कोरोना से डरने की जरूरत नहीं
उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए प्रदेश को ग्लोबल वैल्यू चेन एवं ग्लोबल सप्लाई चेन से जोड़ना होगा। मध्य प्रदेश में एयर कार्गो सेवाओं का विस्तार करना होगा। प्रभु ने कहा कि मध्य प्रदेश को नेशनल लॉजिस्टिक हब बनाने की अत्यधिक संभावनाएं हैं। इसके आंतरिक व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। मध्य प्रदेश के कृषि उद्योगों को विदेश में बाजार उपलब्ध कराना होगा। प्रदेश के बासमती चावल सहित जिलावार वहां की विशेष वस्तुओं की जी.आई. टैगिंग करानी होगी।
आज #AatmaNirbharMP के रोडमैप को लेकर 'Good Governance' पर आयोजित वेबिनार में विभिन्न विषय विशेषज्ञों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अद्भुत नेता हैं। वे चुनौतियों से डरते नहीं… https://t.co/D529zSFX4R
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 8, 2020
अन्य न्यूज़