Tamil Nadu के मंत्री सेंथिल बालाजी की सर्जरी 21 जून को होगी : स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम

V Senthil Balaji
ANI

बालाजी को पिछले सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय ने नौकरी के बदले नकदी घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। मंत्री को शुरू में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और बाद में अदालत के आदेश के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

चेन्नई। तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी की 21 जून को यहां एक निजी अस्पताल में हृदय संबंधी बीमारी की सर्जरी की जाएगी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने मंगलवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि बालाजी को पिछले सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय ने नौकरी के बदले नकदी घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया था। मंत्री को शुरू में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और बाद में अदालत के आदेश के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

इसे भी पढ़ें: Madhya Pradesh: जबलपुर में महिला को गोली मारकर किया घायल, आरोपी गिरफ्तार

स्वास्थ्य मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, चूंकि सेंथिल बालाजी की सर्जरी अनिवार्य रूप से की जानी है, इसलिये यह सर्जरी कल की जाएगी। उन्होंने बताया कि सरकारी चिकित्सकों द्वारा पिछले सप्ताह जांच किये जाने से पहले मंत्री को इस गंभीर समस्या के बारे में पता नहीं था। मंत्री का इलाज कावेरी अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल ने बताया कि 14 जून को बालाजी की कोरोनरी एंजियोग्राम हुई थी और उन्हें जल्द से जल्द बाईपास सर्जरी कराने की सलाह दी गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़