Tamil Nadu को अंतरिम बजट में पूरी तरह अनदेखा किया गयाः Chief Minister Stalin

Chief Minister Stalin
ANI

सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किये गये इस अंतरिम बजट में राज्य की योजनाबद्ध तरीके से अनदेखी की गयी है। द्रमुक के अध्यक्ष स्टालिन ने यहां जारी एक बयान में कहा, द्रमुक के सांसद इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बृहस्पतिवार को पेश किये गए अंतरिम बजट में तमिलानडु के लोगों के कल्याण को पूरी तरह अनदेखा किया गया और इसे राज्य के विकास को ध्यान में रखे बिना तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा कि सीतारमण द्वारा लोकसभा में पेश किये गये इस अंतरिम बजट में राज्य की योजनाबद्ध तरीके से अनदेखी की गयी है। द्रमुक के अध्यक्ष स्टालिन ने यहां जारी एक बयान में कहा, द्रमुक के सांसद इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। मैं उन्हें कहूंगा कि वे संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने काले बिल्ले लगाकर विरोध प्रदर्शन करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़