तमलिनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने किया जयललिता स्मारक का अनावरण
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने बुधवार को मरीना में पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्मारक का अनावरण किया। इस स्मारक का डिजाइन पौराणिक अमर पक्षी ‘फीनिक्स’ की आकृति पर आधारित है।
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने बुधवार को मरीना में पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के स्मारक का अनावरण किया। इस स्मारक का डिजाइन पौराणिक अमर पक्षी ‘फीनिक्स’ की आकृति पर आधारित है। तीन साल पहले इस स्मारक की आधारशिला रखी थी। इस कार्यक्रम में पनीरसेल्वम और विधानसभा अध्यक्ष पी धनपाल भी मौजूद थे। तीनों ने बाद में पूर्व मुख्यमंत्री को उस स्थान पर श्रद्धांजलि भी दी, जहां उन्हें पांच दिसंबर, 2016 को दफनाया गया था।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की सरकार ने सीनेट चुनाव के लिए संविधान में संशोधन करने का किया फैसला
इस मौके पर पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम ने साष्टांग प्रणाम किया। स्मारक पर जयललिता की एक विशाल तस्वीर पर भी इन नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में कई मंत्री, सांसद, विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। पलानीस्वामी और पनीरसेल्वम ने मई, 2018 में संयुक्त तौर पर इस स्मारक की आधारशिला रखी थी। यह स्मारक पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व मुख्यमंत्री एम जी रामाचंद्रन के कामराजर सलाई के मरीना बीच पर स्थित स्मारक के निकट है।
Chennai: Tamil Nadu Chief Minister Edappadi Palanisamy unveils former Chief Minister J Jayalalithaa's memorial at Marina Beach.
— ANI (@ANI) January 27, 2021
Deputy CM O. Panneerselvam is also present. pic.twitter.com/OUl1gwVOE1
अन्य न्यूज़