महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, फडणवीस, अजित ने ली विधायक पद की शपथ
एनसीपी के नेता सुप्रिया सुले और नवाब मलिक एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों का स्वागत कर रहे हैं। सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और फिर पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को विधायक पद शपथ दिलाई गई।
मुंबई। महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। इस विशेष सत्र के लिए विधायक विधानसभा पहुंच गए है। इस दौरान एनसीपी के नेता सुप्रिया सुले ने पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को गले लगाया और उनका स्वागत किया।
Mumbai: NCP leaders Ajit Pawar & Supriya Sule arrive at the assembly, ahead of the first session of the new assembly today. Oath will be administered to the MLAs in the assembly today. #Maharashtra pic.twitter.com/lyGtcCunif
— ANI (@ANI) November 27, 2019
इसे भी पढ़ें: फडणवीस की पत्नी अमृता ने महाराष्ट्रवासियों से कहा- हम करेंगे वापसी
एनसीपी के नेता सुप्रिया सुले और नवाब मलिक एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के विधायकों का स्वागत कर रहे हैं। प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर ने सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और फिर पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार को विधायक पद शपथ दिलाई गई। आपको बता दें कि 80 घंटे तक मुख्यमंत्री रहने के बाद फडणवीस ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था।
Mumbai: Newly-elected Maharashtra MLAs take oath at the special Assembly session called by Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari. pic.twitter.com/5Xg17143RH
— ANI (@ANI) November 27, 2019
अन्य न्यूज़