बिना जांचे परखे लिया गया मेरा नाम, श्रीकांत त्यागी मामले को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पुलिस कमिश्नर पर ठोका मानहानि का केस

Swami Prasad
Creative Common
अभिनय आकाश । Aug 13 2022 5:50PM

स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा था कि पुलिस कमिश्नर ने बिना जांच के मेरा नाम ले लिया है। मैं पुलिस आयुक्त के खिलाफ मानहानि का दावा दायर करूंगा। जिसके बाद अब खबर है कि मौर्या ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है।

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नोएडा के पुलिस आयुक्त के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करा दिया है। मौर्य ने कहा कि नोएडा पुलिस ने घटना की जांच नहीं की और दावा किया कि सपा नेता ने श्रीकांत त्यागी को विधायक की कार का स्टिकर प्रदान किया है। इससे पहले समाचार चैनल से बात करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि पुलिस कमिश्नर ने बिना जांच के मेरा नाम ले लिया है। मैं पुलिस आयुक्त के खिलाफ मानहानि का दावा दायर करूंगा। जिसके बाद अब खबर है कि मौर्य ने पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है। 

इसे भी पढ़ें: UP ATS को मिली बड़ी सफलता, JeM से जुड़ा आतंकी सहारनपुर से गिरफ्तार, नुपुर शर्मा को मारने का मिला था काम

मौर्य ने इस बाबत सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर ने वि.स. पास को लेकर श्रीकांत त्यागी प्रकरण में बिना जांच-पड़ताल किए गैर जिम्मेदाराना हरकत कर प्रेस के माध्यम से पूरे देश में मेरी छवि-प्रतिष्ठा एवं लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास किया, उसके परिप्रेक्ष्य में मानहानि करने संबंधी कानूनी नोटिस भेजी। सपा नेता ने पुलिस कमिश्नर को 11.5 करोड़ से अधिक का लीगल नोटिस भेजा गया है। 

इसे भी पढ़ें: मिशन 2024 में जुटी भाजपा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश को साधने के लिए पार्टी ने बनाई यह अहम रणनीति

मौर्य ने कहा कि मेरा समर्थन आधार बढ़ा है, इससे बीजेपी डरी हुई है और इसी वजह से मेरा नाम बार-बार उठाया जा रहा है। जब मैं बीजेपी में था तो श्रीकांत त्यागी ने सदस्यता कैसे ली? इसकी जांच होनी चाहिए। यह भाजपा की राजनीति है, इसलिए कभी एसटीएफ मामले में तो कभी श्रीकांत मामले में मेरा नाम उठाया गया। । उन्हें अपनी फॉर्च्यूनर कार पर पास कैसे मिला, बीजेपी को यह बताना चाहिए।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़