AAP के प्रस्ताव पर सस्पेंड किए गए 7 भाजपा विधायकों का निलंबन रद्द, दिल्ली हाई कोर्ट से मिली राहत

Delhi HC
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 6 2024 3:12PM

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सात विधायकों - मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, ओपी शर्मा, अभय वर्मा, अनिल बाजपेयी, जीतेंद्र महाजन और विजेंद्र गुप्ता ने पिछले महीने अदालत का रुख किया और विधानसभा से उनके निलंबन को चुनौती दी।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बजट सत्र की शुरुआत में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण को बाधित करने के लिए विधानसभा से सात भाजपा विधायकों के निलंबन को बुधवार को रद्द कर दिया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सात विधायकों - मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, ओपी शर्मा, अभय वर्मा, अनिल बाजपेयी, जीतेंद्र महाजन और विजेंद्र गुप्ता ने पिछले महीने अदालत का रुख किया और विधानसभा से उनके निलंबन को चुनौती दी। न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद ने आदेश सुनाते हुए कहा कि रिट याचिकाएं स्वीकार की जाती हैं।

इसे भी पढ़ें: केरल के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य को 13600 करोड़ रुपये उधार लेने की दी इजाजत

विधायकों ने तर्क दिया था कि विशेषाधिकार समिति के समक्ष कार्यवाही के समापन तक उनका निलंबन लागू नियमों का उल्लंघन था। दूसरी ओर, विधानसभा अधिकारियों ने अदालत को आश्वासन दिया था कि विधायकों का निलंबन सदन में असंतोष को दबाने का प्रयास नहीं था। भाजपा सांसदों ने 15 फरवरी को अपने संबोधन के दौरान सक्सेना को कई बार रोका था क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़