सुशील मोदी नहीं बनेंगे बिहार के उप-मुख्यमंत्री, तारकिशोर चुने गए विधानमंडल दल के नेता

SUSHIL KUMAR MODI
निधि अविनाश । Nov 15 2020 4:28PM

नीतीश कुमार जी सर्वसम्मति से NDA विधायक दल के नेता निर्वाचित हुए हैं । वहीं बिहार के डिप्टी सीएम कौन होंगे इसपर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है। इसको लेकर उन्होंने साफ कहा है कि इसकी जानकारी जल्द दे दी जाएगी।

बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी का विधानमंडल चुने जाने पर बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर भी बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि "भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।"

वहीं रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह ने कहा कि NDA विधायक दल के नेता का निर्वाचन हुआ है। नीतीश कुमार जी सर्वसम्मति से NDA विधायक दल के नेता निर्वाचित हुए हैं । वहीं बिहार के डिप्टी सीएम कौन होंगे इसपर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है। इसको लेकर उन्होंने साफ कहा है कि इसकी जानकारी जल्द दे दी जाएगी। 

बता दें कि सोमवार को शाम 4:30 बजे सीएम की पद पर नीतीश कुमार 7वीं बार शपथ लेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़