सुशील मोदी नहीं बनेंगे बिहार के उप-मुख्यमंत्री, तारकिशोर चुने गए विधानमंडल दल के नेता
नीतीश कुमार जी सर्वसम्मति से NDA विधायक दल के नेता निर्वाचित हुए हैं । वहीं बिहार के डिप्टी सीएम कौन होंगे इसपर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है। इसको लेकर उन्होंने साफ कहा है कि इसकी जानकारी जल्द दे दी जाएगी।
बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी का विधानमंडल चुने जाने पर बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर भी बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि "भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा।कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।"
ताड़किशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई !
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) November 15, 2020
वहीं रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह ने कहा कि NDA विधायक दल के नेता का निर्वाचन हुआ है। नीतीश कुमार जी सर्वसम्मति से NDA विधायक दल के नेता निर्वाचित हुए हैं । वहीं बिहार के डिप्टी सीएम कौन होंगे इसपर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया है। इसको लेकर उन्होंने साफ कहा है कि इसकी जानकारी जल्द दे दी जाएगी।
NDA विधायक दल के नेता का निर्वाचन हुआ है। नीतीश कुमार जी सर्वसम्मति से NDA विधायक दल के नेता निर्वाचित हुए हैं : रक्षा मंत्री, राजनाथ सिंह #Bihar pic.twitter.com/WiYD6n6JDP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2020
बता दें कि सोमवार को शाम 4:30 बजे सीएम की पद पर नीतीश कुमार 7वीं बार शपथ लेंगे।
अन्य न्यूज़