सुशील मोदी ने खुद को बताया मुख्यमंत्री, RJD ने कहा- दिल की बात जुबान पर आ गई
सुशील मोदी अपने विरोधियों पर खूब तंज कसने के लिए जाने जाते हैं। बिहार की राजनीति में लगातार एक से एक आरोप लगाने की वजह से उन्हें खुलासा कुमार के उपनाम से भी तंज कससा जाता है। लेकिन सोशल मीडिया पर विरोधियों पर हमलावर रहने वाले सुशील मोदी इस पर टाइपिंग एरर की वजह से खुद विरोधियों के निशाने पर चढ़ गए।
पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सुशील कुमार मोदी वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। बात-बात पर अपने विरोधियों पर ट्विटर को हथियार बनाकर प्रहार करने वाले मोदी को अपने पोस्ट के कि वजह से विरोधियों के वार को झेलना पड़ा। चमकी बुखार पर हो रही मौत के सावल पर भागते फिर रहे बिहार के उपमुख्यमंत्री ने एक ट्वीट किया जिसमें स्वास्थ्य की जानकारी लेने की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में लू से पीड़ित मरीज का हाल जानते मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी। इस ट्वीट में खुद को मुख्यमंत्री बताए जाने के बाद सुशील मोदी के ट्वीटर एकाउंट से इसे सुधार कर उपमुख्यमंत्री कर दिया गया। लेकिन तब तक यह वायरल हो गया और विरोधी दल इस पर टूट पड़े। राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री बनने की बड़ी प्रबल इच्छा है सुशील मोदी की। आज दिल की बात जुबान पर आ गई।
इसे भी पढ़ें: इफ़्तार पर गिरिराज का वार, निशाने पर सुशील मोदी और नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री बनने की बड़ी प्रबल इच्छा है @SushilModi की!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 21, 2019
आज दिल की बात ज़ुबान पर आ गई! https://t.co/yPtZdw1BWs
अन्य न्यूज़