सुरजेवाला ने कांग्रेस की चालाक सियासत को बेपर्दा कर दिया: राजीव रंजन

Rajiv Ranjan

प्रसाद ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सुशांत की मौत पर रिया चक्रवर्ती द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस पर जो सवाल खड़े किये हैं उस से भी सुरजेवाला, कांग्रेस और शिवसेना को सन्देश ग्रहण करने में मुश्किल नहीं होनी चाहिए।

पटना। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के ताजा बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सुरजेवाला के बयान, जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस को महाराष्ट्र भेजने का निर्णय अराजकता को बढ़ावा देगा, हैरानी पैदा करने वाला है। कांग्रेस किस कदर स्वार्थ व सुविधाओं की राजनीति करती है इसका सबसे बड़ा उदाहरण सुशांत सिंह राजपूत प्रकरण है।

प्रसाद ने कहा कि एक तरफ जहाँ बिहार कांग्रेस के नेता विधानसभा और विधानसभा के बाहर सड़कों पर बिहार पुलिस को महाराष्ट्र भेजने की कार्रवाई का समर्थन करने का ढोंग कर रहे हैं और वहीँ दूसरी तरफ सूरजेवाला इसे असंवैधानिक करार देते हैं। दरअसल एक साथ, न्याय के लिए खड़ा होना और किसी सरकार एवं गठबंधन को बचाने की कोशिश करना, दोनों को एक साथ साधने की यदि कांग्रेस कोशिश कर रही है तो जनता इस स्वार्थपरक राजनीति का कांग्रेस को माकूल जवाब देगी। ऐसे ही बयानों और राजनीति के कारण आज कांग्रेस की ऐसी दुर्दशा हो रही है।

इसे भी पढ़ें: सुशांत मामले में BMC ने बिहार पुलिस को लिखा पत्र, कहा- बातचीत के लिए डिजिटल तरीकों का इस्तेमाल करें

प्रसाद  ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने सुशांत की मौत पर रिया चक्रवर्ती  द्वारा  दायर  याचिका पर सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस पर जो सवाल खड़े किये हैं उस से भी सुरजेवाला, कांग्रेस और शिवसेना को सन्देश ग्रहण करने में मुश्किल नहीं होनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़