सुप्रिया सुले ने PM मोदी को बताया उदार, इस बात के लिए कहा शुक्रिया
महाराष्ट्र की नयी सरकार में अजित पवार की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर सुप्रिया सुले ने कहा कि वह राकांपा के वरिष्ठ नेता हैं। अजित ने अपनी पार्टी के निर्देश से इतर जाते हुए भाजपा से हाथ मिला लिया था।
नयी दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके पिता को सुझाव कि उन्हें (सुले को) उनके (मोदी के) मंत्रिमंडल का हिस्सा होना चाहिए, उनकी “उदारता” दर्शाता है, लेकिन यह हो नहीं सका। सुले ने कहा, ‘‘मैं उस चर्चा (राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और मोदी के बीच) में नहीं थी। मुझमें ऐसा भरोसा और विश्वास जताने के लिये मैं प्रधानमंत्री को अपने दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा करती हूं। उन्होंने जो कुछ कहा, उससे मैं अभिभूत हूं। लेकिन श्री पवार ने स्पष्ट रूप से बेहद विनम्रतापूर्वक प्रधानमंत्री को बता दिया कि यह संभव नहीं है।’’ सुले ने संसद परिसर के बाहर कहा, “यह उनकी उदारता है कि उन्होंने यह सुझाव दिया और मैं अभिभूत हूं। लेकिन यह हो न सका।”
Nationalist Congress Party leader Supriya Sule on Sharad Pawar's claim that PM Modi offered cabinet berth for Sule if BJP-NCP alliance happens: Ye pradhan mantri ji ka badappan hai ki unhone aisa sujhav diya. Main unki aabhari hoon unhone kaha, lekin wo ho nahi paya. pic.twitter.com/3dVyqKqDDU
— ANI (@ANI) December 3, 2019
एक साक्षात्कार में पवार ने उन खबरों को खारिज किया कि मोदी सरकार ने उन्हें भारत का राष्ट्रपति बनाने की पेशकश की थी । पवार ने कहा, “लेकिन सुप्रिया (सुले) को मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री बनाने का प्रस्ताव था। पवार की इस टिप्पणी के बाद सुले का यह बयान सामने आया है। राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना में चल रही बातचीत के बीच पिछले महीने पवार ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी।
इसे भी पढ़ें: PM मोदी चाहते थे कि हम साथ मिलकर काम करें, मैंने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया: शरद पवार
महाराष्ट्र की नयी सरकार में अजित पवार की भूमिका के बारे में पूछे जाने पर सुप्रिया ने कहा कि वह राकांपा के वरिष्ठ नेता हैं। अजित ने अपनी पार्टी के निर्देश से इतर जाते हुए भाजपा से हाथ मिला लिया था। अजित पवार ने 23 नवंबर को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। गहन बातचीत के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया और फिर पार्टी में वापस लौट आए। सुले ने कहा, “वह (अजित) हमारे नेता हैं और मेरे बड़े भाई। वह हमेशा पार्टी में मेरे वरिष्ठ सहकर्मी रहेंगे।
अन्य न्यूज़