Super 30 की गौरवगाथा तो खूब सुनी होगी, आइए डालते हैं आनंद कुमार से जुड़े विवादों पर नजर
सुपर-30 की कार्यप्रणाली को लेकर विवादों से घिरे आनंद कुमार पुलिस के खिलाफ बयानबाजी की वजह से भी विवादों में रहे। जुलाई 2018 में ही सोशल मीडिया में ऑडियो वायरल हुआ जिसमें वो कहते सुने गए कि अगर बिहार पुलिस उन्हें हाथ लगाएगी, तो वे ईंट-से-ईंट बजा देंगे।
'अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा, अब जो काबिल होगा वो राजा बनेगा'। ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर-30 पर्दे पर आ चुकी है। जिसमें अभिनेता ऋतिक रौशन पटना के मैथ्स जीनियस आनंद कुमार का रोल अदा किया हैं। जिनके सुपर-30 बैच के हर साल आईआईटी में पहुंचने के दावे किया जाते हैं। सुपर-30 की गौरव गाथा तो आपने खूब सुनी होगी और फिल्म के जरिये इसे देख कर आनंद उठाने का विकल्प भी अब उपलब्ध है। लेकिन आज हम आपको आनंद कुमार से जुड़े कुछ विवादों के बारे में बताएंगे।
इसे भी पढ़ें: ऋतिक रोशन की 'सुपर 30' इंस्पिरेशनल फिल्म है
इसे भी पढ़ें: सुपर 30: ऋतिक रोशन ने अपने सुपर शिक्षकों के साथ एक तस्वीर साझा की
इसे भी पढ़ें: यहां देखें ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' का सबसे पहला रिव्यू
इसे भी पढ़ें: ऋतिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ इस दिन होगी रिलीज, एक्टर ने खुद किया खुलासा
1992 में 500 रूपये महीने पर कमरा लेकर दो बच्चों को पढ़ाने वाले आनंद कुमार का रोजगार चल निकला और देखते ही देखते वो विश्व विख्यात हो गए। डिग्री की पढाई के दौरान आनंद कुमार के नंबर थ्योरी पर एक रिसर्च को मैथमेटिकल स्पेक्ट्रम और मैथमेटिकल गजट में प्रकाशित किया गया था। जून 2016 में आनंद कुमार के जीवन पर आधारित किताब को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों रिलीज़ किया गया था। आनंद कुमार की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा की आनंद कुमार बिना किसी स्वार्थ से यह काम कर रहे है और वो पूरे बिहार की पहचान बन चुके हैं। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से भी उनकी करीबी की कई खबरें हमेशा आती भी रही हैं। आनंद कुमार के सुपर-30 का मामला जब विवादों में था तो लालू के पुत्र और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आनंद कुमार से मुलाकात भी की थी।
अन्य न्यूज़