सनकाइंड को महाराष्ट्र सरकार से 570 मेगावाट की सौर परियोजना का ठेका

 solar project
creative common

भविष्य की अक्षय ऊर्जा पहल के लिए एक मॉडल के रूप में काम करेगी। यह भरोसेमंद बिजली आपूर्ति के जरिये कृषि उत्पादकता को बढ़ाएगी।’’ कंपनी ने हालांकि इस ठेके के मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

सनकाइंड ने महाराष्ट्र सरकार से 570 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का ठेका हासिल किया है। अक्षय ऊर्जा क्षेत्र की कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि यह ठेका महाराष्ट्र राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड (महाजेनको) द्वारा मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना (एमएसकेवीवाई 2.0) के तहत दिया गया है।

इसमें कहा गया, ‘‘ महाजेनको की 569 मेगावाट ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण) परियोजना महाराष्ट्र के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को एक कदम आगे की ओर ले जाती है।’’

सनकाइंड के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हनीश गुप्ता ने कहा, ‘‘ यह परियोजना नासिक क्षेत्र में कृषि बिजली वितरण पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालेगी और भविष्य की अक्षय ऊर्जा पहल के लिए एक मॉडल के रूप में काम करेगी। यह भरोसेमंद बिजली आपूर्ति के जरिये कृषि उत्पादकता को बढ़ाएगी।’’ कंपनी ने हालांकि इस ठेके के मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़