सुखबीर बादल का दावा, पंजाब से हो जाएगा कांग्रेस का सफाया
अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा था, ‘‘यदि पंजाब से कांग्रेस का सफाया हो जाता है तो आपको क्या लगता है, मैं क्या करूंगा? निश्चित मैं जिम्मेदारी स्वीकार करूंगा और इस्तीफा दे दूंगा।’’
चंडीगढ़। शिरोमणी अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव में पंजाब में कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। सुखबीर ने यह दावा पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के उस बयान के एक दिन बाद किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में राज्य में खराब प्रदर्शन किया तो वह पद से इस्तीफा दे देंगे। फिरोजपुर से चुनाव लड़ रहे सुखबीर बादल ने कहा, ‘‘कुछ दिन इंतजार करिये। पंजाब से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। मुख्यमंत्री की पत्नी प्रनीत कौर और कांग्रेस के पंजाब प्रमुख सुनील जाखड़ बड़े अंतर से हारेंगे।’’ प्रनीत कौर पटियाला से चुनाव लड़ रही हैं जबकि जाखड़ गुरदासपुर से लड़ रहे हैं जहां उनका मुकाबला सन्नी देओल से है।
.@capt_amarinder now says that he will resign only if Cong is "wiped out" in the #LokSabhaElections2019 .What is a "wipe out"?13-0. He is clear that he won't resign even if Cong loses 12 seats becoz winning even one seat would prevent a wipe out. Writing on the wall is clear now.
— Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) May 17, 2019
अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा था, ‘‘यदि पंजाब से कांग्रेस का सफाया हो जाता है तो आपको क्या लगता है, मैं क्या करूंगा? निश्चित मैं जिम्मेदारी स्वीकार करूंगा और इस्तीफा दे दूंगा।’’ सुखबीर बादल ने अमरिंदर सिंह के चुनावी वादों को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस की सरकार के ऊपर विकास के सभी कार्यों और समाज कल्याण की योजनाओं को 2017 में सत्ता संभालने के बाद से टालने का आरोप लगाया। बादल ने कहा कि देश को नरेंद्र मोदी जैसे निर्णय लेने वाले प्रधानमंत्री की जरूरत है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी नेता विभ्रमित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को विभ्रमित नेताओं तथा निर्णय लेने वाले नेता में से चयन करना होगा।’’
इसे भी पढ़ें: आखिरी दौर में PM ने पत्रकारों से की मन की बात, सवालों पर मौन रहे मोदी
बादल ने खुद पर तथा अपनी पत्नी हरसिमरत कौर बादल पर सत्ता की भूख के अमरिंदर सिंह के आरोप के बारे में कहा, ‘‘जनता से वोट मांगना सत्ता की भूख कैसे है? यदि ऐसा है फिर तो अमरिंदर सिंह और उनकी पत्नी दोनों को सत्ता की भूख है।’’ राज्य के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 19 मई को मतदान होने वाले हैं।
अन्य न्यूज़