सुखबीर बादल का कांग्रेस पर निशाना, कहा- अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब फिसड्डी बन गया

Sukhbir Badal Punjab

अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि उनके कार्यकाल के दूसरे वर्ष में पंजाब ‘‘सबसे खराब प्रदर्शन’’ करने वाले राज्यों में शुमार हो गया है। कारोबार सुगमता रैंकिंग में पंजाब को 19 वां स्थान मिला है

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को कहा कि यह ‘‘शर्मनाक’’ है कि कांग्रेस के कार्यकाल में पंजाब ‘फिसड्डी’ राज्य बन गया है क्योंकि कारोबार सुधार कार्य योजना (2019) रैकिंग में उसे 19 वां स्थान मिला है। राज्य में अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए बादल ने कहा कि उनके कार्यकाल के दूसरे वर्ष में पंजाब ‘‘सबसे खराब प्रदर्शन’’ करने वाले राज्यों में शुमार हो गया है। कारोबार सुगमता रैंकिंग में पंजाब को 19 वां स्थान मिला है। यह रैकिंग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा कारोबार सुधार कार्ययोजना 2019 के क्रियान्वयन पर आधारित है।

इसे भी पढ़ें: पंजाब में कोरोना से 69 और लोगों की मौत, 1,515 नये मामले

एक बयान में एसएडी प्रमुख ने कहा कि कारोबार सुधार कार्य योजना 2019 रैंकिंग में राज्य ने 19 वां स्थान हासिल किया है जबकि उससे पिछले वर्ष सर्वेक्षण में इसने 20 वां स्थान हासिल किया था। बादल ने कहा, ‘‘शिरोमणि अकाली दल-भाजपा के कार्यकाल में राज्य 2015 में कारोबार स्थापित करने की सुगमता के मामले में पहले स्थान पर था और 2016 में एकल खिड़की सुधार के मामले में अग्रणी स्थिति में था।’’ उन्होंने कहा कि हालिया रैकिंग चिंता का विषय है। यहां तक कि पंजाब को पड़ोसी राज्यों ने भी पीछे छोड़ दिया है। बादल ने कहा कि राज्य की इस स्थिति के लिए पूरी तरह से मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अमरिंदर सिंह ने ‘पंजाब निवेश विभाग’ का दर्जा घटा दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़