पंजाब में कोरोना से 69 और लोगों की मौत, 1,515 नये मामले

पंजाब में कोरोना

बुलेटिन के अनुसार लुधियाना में 12 लोगों, फिरोजपुर में 10, अमृतसर और जालंधर में आठ-आठ, पटियाला में चार, बठिंडा, गुरदासपुर, मोहाली, पठानकोट और रूपनगर में तीन-तीन, फरीदकोट, संगरूर, मोगा, बरनाला और होशियारपुर में दो-दो और कपूरथला और एसबीएस नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

चंडीगढ़। पंजाब में शनिवार को कोविड-19 से 69 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,808 पहुंच गई जबकि संक्रमण के 1,515 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 61,527 हो गई है। एक चिकित्सा बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार लुधियाना में 12 लोगों, फिरोजपुर में 10, अमृतसर और जालंधर में आठ-आठ, पटियाला में चार, बठिंडा, गुरदासपुर, मोहाली, पठानकोट और रूपनगर में तीन-तीन, फरीदकोट, संगरूर, मोगा, बरनाला और होशियारपुर में दो-दो और कपूरथला और एसबीएस नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। इसके अनुसार इस बीमारी से 1,306 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या अब 43,849 पहुंच गई है। बुलेटिन में बताया गया है कि पंजाब में अभी 15,870 मरीजों का इलाज चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़