कृषि मंत्री Shivraj Singh Chauhan ने पीएंडके उर्वरक पर सब्सिडी देने के सरकार के फैसले का स्वागत किया

Shivraj Singh Chauhan
प्रतिरूप फोटो
ANI

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रबी सत्र के लिए फॉस्फेटिक और पोटासिक (पीएंडके) उर्वरकों पर 24,475 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने के सरकार के फैसले से किसानों की आदान लागत कम करने और उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इससे किसानों को सस्ती दरों पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

नयी दिल्ली । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रबी सत्र के लिए फॉस्फेटिक और पोटासिक (पीएंडके) उर्वरकों पर 24,475 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने के सरकार के फैसले से किसानों की आदान लागत कम करने और उनकी आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने 35,000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ वित्त वर्ष 2025-26 तक प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा) योजना को जारी रखने के लिए मंत्रिमंडल की मंजूरी का भी स्वागत किया। 

पीएंडके पोषक तत्वों पर सब्सिडी के फैसले का स्वागत करते हुए चौहान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘इससे किसानों को सस्ती दरों पर उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।’’ मंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल का फैसला उत्पादन लागत को कम करने, किसानों की आय बढ़ाने और खेती को एक लाभदायक व्यवसाय बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता को भी नई गति देगा। चौहान ने कहा कि पीएम-आशा योजना न केवल किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने में मदद करेगी, बल्कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में उतार-चढ़ाव को भी नियंत्रित करेगी। मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़