मध्य प्रदेश में 10वीं के विद्यार्थीयों को नहीं देने होगें अब बाकी पेपर , मुख्यमंत्री चौहान ने की घोषणा
जबकि 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं के संबंध में बताया कि बचे हुए पेपर 8 जून से 16 जून के बीच करवाए जाएगें। मुख्यमंत्री ने बताया कि 10वीं के जो पेपर हो चुके है उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संकट की वजह से दसवीं के छात्रों को इस वर्ष जर्नल प्रमोशन देने का फैसला राज्य सरकार ने किया है। प्रदेश की शिवराज सरकार ने 10वीं कक्षा के विद्यार्थीयों को राहत देते हुए जनरल प्रमोशन देने का फैसला करने की बात बताई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी और कक्षा 10 के विद्यार्थीयों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। जबकि 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं के संबंध में बताया कि बचे हुए पेपर 8 जून से 16 जून के बीच करवाए जाएगें। मुख्यमंत्री ने बताया कि 10वीं के जो पेपर हो चुके है उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। जिन विषयों की परीक्षा लॉक डाउन की वजह से नहीं हो पाई उनके आगे पास लिखा जाएगा।
इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 19 मार्च 2020 लॉक डाउन शुरू होने की तिथि से लेकर लॉक डाउन समाप्त होने तक की अवधि तक कोई भी निजि विद्यालय विद्यार्थीयों से केवल ट्यूशन फीस ले सकेगा, इसके अतिरिक्त कोई भी अन्य फीस नहीं ली जाएगी। जिसको लेकर राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश भी जारी किया है।
मेरे बच्चों, तुम मध्यप्रदेश और भारत का भविष्य तथा मेरे जिगर के टुकड़े हो। तुम्हारे वर्तमान और भविष्य की चिंता मुझे सदैव रहती है। #COVID19 के कारण तुम्हारी परीक्षाओं का शेड्यूल अव्यवस्थित हुआ है, उसको देखते हुए मैंने कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं। इससे तुम्हें राहत मिलेगी।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 16, 2020
अन्य न्यूज़