मध्य प्रदेश में 10वीं के विद्यार्थीयों को नहीं देने होगें अब बाकी पेपर , मुख्यमंत्री चौहान ने की घोषणा

journal promotion
दिनेश शुक्ल । May 16 2020 9:26PM

जबकि 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं के संबंध में बताया कि बचे हुए पेपर 8 जून से 16 जून के बीच करवाए जाएगें। मुख्यमंत्री ने बताया कि 10वीं के जो पेपर हो चुके है उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संकट की वजह से दसवीं के छात्रों को इस वर्ष जर्नल प्रमोशन देने का फैसला राज्य सरकार ने किया है। प्रदेश की शिवराज सरकार ने 10वीं कक्षा के विद्यार्थीयों को राहत देते हुए जनरल प्रमोशन देने का फैसला करने की बात बताई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी और कक्षा 10 के विद्यार्थीयों को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। जबकि 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं के संबंध में बताया कि बचे हुए पेपर 8 जून से 16 जून के बीच करवाए जाएगें।  मुख्यमंत्री ने बताया कि 10वीं के जो पेपर हो चुके है उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। जिन विषयों की परीक्षा लॉक डाउन की वजह से नहीं हो पाई उनके आगे पास लिखा जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: भोपाल के मुबारकपुर चौराहे पर प्रवासी मजदूरों का वाहन पलटा, बीजेपी जिला अध्यक्ष ने घायलों को पहुँचाया अस्पताल

इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 19 मार्च 2020 लॉक डाउन शुरू होने की तिथि से लेकर लॉक डाउन समाप्त होने तक की अवधि तक कोई भी निजि विद्यालय विद्यार्थीयों से केवल ट्यूशन फीस ले सकेगा, इसके अतिरिक्त कोई भी अन्य फीस नहीं ली जाएगी। जिसको लेकर राज्य सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश भी जारी किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़