छात्रों और कार्यकर्ताओं ने जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद को इंसाफ दिलाने की मांग की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 16 2021 6:01AM
‘यूनाइटेड अगेंस्ट हेट’ संस्था के संयोजक नदीम खान ने कहा कि देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बावजूद नजीब अहमद को इंसाफ नहीं मिला है। बिरसा अंबेडकर फुले छात्र संघ (बापसा) के कार्यकर्ताओं ने भी सम्मेलन में हिस्सा लिया।
नयी दिल्ली| जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नजीब अहमद को न्याय दिलाने की मांग करते हुए शुक्रवार को छात्र और कार्यकर्ता एकत्र हुए। अहमद पिछले पांच साल से लापता है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ सदस्यों के साथ कथित तौर पर अहमद का झगड़ा हुआ था जिसके बाद 15 अक्टूबर 2016 से वह लापता है। शुक्रवार को भारतीय इस्लामिक छात्र संगठन ने ‘नजीब के लिए इंसाफ सम्मेलन’ का आयोजन किया।
‘यूनाइटेड अगेंस्ट हेट’ संस्था के संयोजक नदीम खान ने कहा कि देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन के बावजूद नजीब अहमद को इंसाफ नहीं मिला है। बिरसा अंबेडकर फुले छात्र संघ (बापसा) के कार्यकर्ताओं ने भी सम्मेलन में हिस्सा लिया।
इसे भी पढ़ें: दो छात्राओं के कथित यौन उत्पीड़न के खिलाफ दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़