Delhi Air Pollution: हर हाल में पराली जलना बंद हो, वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Supreme Court
अभिनय आकाश । Nov 7 2023 11:58AM

अदालत भारत में पटाखों की बिक्री, खरीद और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। याचिकाएं राजस्थान राज्य से संबंधित थीं, जिसमें याचिकाकर्ता ने बताया कि पटाखा प्रतिबंध पर आधिपत्य का आदेश पूरे देश में लागू होना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को दिल्ली वायु प्रदूषण के मुद्दे के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को फटकार लगाई क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्यों में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। अदालत भारत में पटाखों की बिक्री, खरीद और उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही थी। याचिकाएं राजस्थान राज्य से संबंधित थीं, जिसमें याचिकाकर्ता ने बताया कि पटाखा प्रतिबंध पर आधिपत्य का आदेश पूरे देश में लागू होना चाहिए, लेकिन यह दिल्ली-एनसीआर तक ही सीमित है।

इसे भी पढ़ें: Pak सुप्रीम कोर्ट मौत की सजा के खिलाफ मुशर्रफ की याचिका पर करेगा सुनवाई

सुनवाई के दौरान जस्टिस एसके कौल ने कहा कि पंजाब में अब भी पराली जल रही है। तकनीक उपलब्ध है। इसकी तस्वीरें भी दिखाई जा रही हैं। मैं लास्ट वीकेंड पंजाब से गुजर रहा था और सड़क के दोनों ओर पराली जल रही थी। दिल्ली को इस तरह साल दर साल आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। दिल्ली प्रदूषण और पराली जलाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने मौखिक टिप्पणी में कहा कि हम जो देख रहे हैं कि ये एक दोषारोपण का खेल है। हर कोई इसे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। यही वजह है कि इसका समाधान नहीं चाहता।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़