उत्तर प्रदेश के गोंडा में धार्मिक जुलूस पर पथराव

Stone pelting
ANI

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में जांच कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गोंडा जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में शनिवार की रात देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस पर कुछ अराजक तत्वों ने पत्थर फेंके। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने बताया कि स्टेशन रोड पर नूरामल मंदिर के निकट विसर्जन जुलूस पर दो पत्थर फेंके गए।

उन्होंने बताया कि जुलूस के साथ मौके पर मौजूद पुलिस बल और उच्च अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामले को समय रहते संभाल लिया गया और मूर्तियों का विसर्जन हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में जांच कर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़