सांख्यिकी, आंकड़ा प्रबंधन और AI लोगों के जीवन में ला सकते हैं सुधार: नायडू

Statistics, data management, AI can improve people''s lives, says Naidu
[email protected] । Jun 29 2018 7:45PM

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सांख्यिकी , डाटा प्रबंधन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानवता की बेहतरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

कोलकाता। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सांख्यिकी, डाटा प्रबंधन और कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानवता की बेहतरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। नायडू ने भारतीय सांख्यिकी संस्थान के संस्थापक प्रशांत चंद्र महालनोबिस की 125 वीं जयंती के समापन समारोह में कहा कि हम ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जिसमें सूचना विस्फोट, सूचना ओवरलोड और डाटा चालित जीवन सामान्य बन गया है।

उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी हमारी दुनिया में सभी जगह फैली हुई है- सांख्यिकी और बड़े आंकड़ा प्रबंधन के साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता आने वाले समय में अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि सांख्यिकीय आंकड़ा ‘पुष्टि के साथ सूचना’ है। उन्होंने कहा, ‘कई लोग कई दावे कर सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास आंकड़े हैं तो आप हकीकत जान सकेंगे।’

उन्होंने कहा कि कंप्यूटिंग, संचार और रोबोटिक्स की शक्तियों का इस्तेमाल करने की जरूरत है ताकि जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया जा सके। नायडू ने कहा कि इन औजारों , आंकड़ों और सांख्यिकी का इस्तेमाल करने की जरूरत है। नायडू ने कहा कि न्यू इंडिया के सपने को साकार करने और देश को आगे बढ़ाने के लिये शोध और नवोन्मेष की जरूरत है। उन्होंने भारत को मजबूत और स्थिर देश में तब्दील करने के प्रधानमंत्री के आह्वान का उल्लेख किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़