8 बच्चों के पिता Rajasthan के मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बयान, खूब बच्चे पैदा करो, मकान PM मोदी देंगे

Babulal Kharadi
ANI
अंकित सिंह । Jan 10 2024 2:09PM

बाबूलाल खराड़ी ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा या सिर पर छत के बिना न सोये। आप बच्चे पैदा करो, प्रधानमंत्री आपके घर बनाएंगे। कठिनाई क्या है? खराड़ी की दो पत्नियों से आठ बच्चे हैं - चार बेटे और इतनी ही बेटियाँ।

राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने लोगों से अधिक बच्चे पैदा करने का आग्रह करते हुए कहा है कि कोई समस्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन सभी के लिए घर बनाएंगे। राज्य के आदिवासी क्षेत्र विकास मंत्री खराड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भी भूखा और सिर पर छत के बिना नहीं सोयेगा। बाबूलाल खराड़ी के बयान को लेकर अब खूब चर्चा हो रही है। इसका भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: नवाज ने मनमोहन को देहाती औरत बताया था तो आग बबूला हो गये थे मोदी, पर मालदीव के मंत्रियों की हरकत पर चुप रही कांग्रेस

बाबूलाल खराड़ी ने अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा या सिर पर छत के बिना न सोये। आप बच्चे पैदा करो, प्रधानमंत्री आपके घर बनाएंगे। कठिनाई क्या है? खराड़ी की दो पत्नियों से आठ बच्चे हैं - चार बेटे और इतनी ही बेटियाँ। पूरा परिवार उदयपुर की कोटड़ा तहसील से करीब तीन किलोमीटर दूर निचला थला गांव में रहता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जनजातीय क्षेत्र विकास मंत्री के साथ मंच साझा किया। उदयपुर के नाई गांव में "विकित भारत संकल्प यात्रा शिविर" के लिए मंच तैयार किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: मालदीव ने नासमझी की है या होशियारी दिखाई है...उसको बड़ा नुकसान होना तय है

खराड़ी ने जब यह बयान दिया तो दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग हंस पड़े और मौके पर मौजूद जन प्रतिनिधि एक-दूसरे की ओर देखते नजर आए। खराड़ी ने लोगों से 2024 के लोकसभा चुनावों में फिर से पीएम मोदी को वोट देने का आग्रह किया क्योंकि उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाला केंद्र विभिन्न लोक कल्याण उपाय शुरू कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की है और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अब उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को 450 रुपये में सिलेंडर उपलब्ध करा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़