शटडाउन क्या है? जिसे रोकने वाला बिल पास, क्यों घबरा रहे अमेरिकी

shutdown
@SenateFloor
अभिनय आकाश । Dec 21 2024 1:03PM

यह बिल अब निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के पास है। ट्रम्प के 20 जनवरी को पदभार संभालने से पहले डेमोक्रेट अपने कार्यकाल का आखिरी महीना बिता रहे हैं। बाइडेन अब इसे कानून बनाने के लिए इस पर हस्ताक्षर करेंगे। 118 पेज का पैकेज 14 मार्च तक अमेरिकी सरकार को मौजूदा स्तर पर वित्त पोषित करेगा और किसानों को आपदा सहायता में 100 अरब डॉलर और कृषि सहायता में 10 अरब डॉलर जोड़ देगा।

संयुक्त राज्य सरकार शटडाउन से बचने में कामयाब रही। अमेरिकी संसद ने शनिवार की सुबह सरकारी बंद को रोकने के लिए एक बिला पास किया। ये बिल राष्ट्रपति बाइडेन के हस्ताक्षर के लिए भेजा गया है। हस्ताक्षर के बाद इस बिल को लागू कर दिया जाएगा। सीनेट ने अस्थायी रूप से संघीय संचालन और आपदा सहायता का प्रबंधन करने के लिए द्विदलीय वित्त पोषण विधेयक के अंतिम पारित होने को सुनिश्चित करने के लिए रात भर काम किया। इससे पहले, प्रतिनिधि सभा ने स्पीकर माइक जॉनसन के नए बिल को 366-34 के भारी अंतर से मंजूरी दे दी, सीनेट ने विधेयक के पक्ष में 85-11 वोट दिए।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Adani के खिलाफ केस चलाने वाले अमेरिकी अटॉर्नी Breon Peace ने दिया इस्तीफा

कानून बनाने के लिए बाइडेन करेंगे हस्ताक्षर

यह बिल अब निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन के पास है। ट्रम्प के 20 जनवरी को पदभार संभालने से पहले डेमोक्रेट अपने कार्यकाल का आखिरी महीना बिता रहे हैं। बाइडेन अब इसे कानून बनाने के लिए इस पर हस्ताक्षर करेंगे। 118 पेज का पैकेज 14 मार्च तक अमेरिकी सरकार को मौजूदा स्तर पर वित्त पोषित करेगा और किसानों को आपदा सहायता में 100 अरब डॉलर और कृषि सहायता में 10 अरब डॉलर जोड़ देगा।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने असद को अपदस्थ करने वाले सीरियाई विद्रोही नेता पर घोषित इनाम वापस लिया

शटडाउन होता तो क्या होता?

शटडाउन की वजह से हजारों सरकारी कर्मचारी बिना वेतन के छुट्टी पर चले जाते हैं। एयरपोर्ट्स पर भीड़ बढ़ जाती है। अमेरिका में कई चीजें बंद हो सकते हैं। हालांकि कुछ महत्वपूर्ण काम जैसे सेना, वेलफेयर चेत, मेल जिलीवरी चलते रहते हैं। शटडाउन आमतौर पर तब होता है जब सरकार के बजट पर सहमति नहीं बन पाती है। 1976 से लेकर अब तक कुल 21 बार शटडाउन लगा था। उस दौरान ये शटडाउन कुल 35 दिनों तक चला था। उस दौरान करीब 8 लाख सरकारी कर्मचारियों ने बिना किसी वेतन के काम किया था। 

Hindi me international news के लिए जुड़ें प्रभासाक्षी से

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़