स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ओमिक्रोन से निपटने के लिए 1.55 लाख कोविड बेड तैयार

State Health Minister said 1.55 lakh covid beds made to deal with Omicron
प्रतिरूप फोटो
सत्य प्रकाश । Dec 27 2021 11:12PM

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रकाश सिंह ने कहा प्रदेश में 550 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के साथ प्रतिदिन 15 लाख लोगों को दी जा रही वैक्सीन

अयोध्या । उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की तीसरी लहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। पूरे प्रदेश भर में लगभग 1 लाख 55 हजार कोविड बेड को तैयार किया गया है। तो वही 550 ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है। जिस की जानकारी आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जयप्रकाश सिंह ने दी। दरसल उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह अयोध्या के मेडिकल कॉलेज में आयोजित गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुुँचे थे।

इसे भी पढ़ें: बसपा ने सुल्तानपुर-अमेठी के 3 सीटों पर तय की उम्मीदवारी, जानिए कौन-कौन बने प्रत्याशी 

अयोध्या पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रोन को लेकर बताया कि जो सूचनाएं पिछले 1 महीने से अंतरराष्ट्रीय स्तर व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से आ रही है। उसको लेकर उत्तर प्रदेश में पूरी तैयारी है। उत्तर प्रदेश में अब तक 550 ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं। वही कहा कि वेंटिलेटर मैन पावर पीडियाट्रिक आईसीयू ये सारी चीजें पिछले 1 महीने के अंदर मॉक ड्रिल के जरिए लगातार चेक की जा रही है। मरीजों को भर्ती करने की नौबत आती है। तो कम से कम हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार रहें। 

इसे भी पढ़ें: रामलल का दर्शन कर सीएम योगी ने कहा- अयोध्या में बन रहा सबसे सुंदर राम का मंदिर 

वहीं जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 2 लाख लोगों की कोरोना जांच हो रही है। बस स्टेशन पर हो रेलवे स्टेशन पर हो सबकी कोरोना जांच कराई जा रही है। 12 से 15 लाख लोगों का प्रतिदिन वैक्सीनेशन हो रहा है।पिछली कोरोना की लहर में प्रदेश में 2 लाख बेड की व्यवस्था हुई थी। इस समय हम 1 लाख 55 हज़ार बैड तैयार कर चुके हैं। जहां वेंटीलेशन की जरूरत है वहां लगाया जा रहा है ऑक्सीजन प्लांट तैयार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़