रामलल का दर्शन कर सीएम योगी ने कहा- अयोध्या में बन रहा सबसे सुंदर राम का मंदिर

CM Yogi said that the most beautiful Ram temple is being built in Ayodhya
सत्य प्रकाश । Dec 24 2021 3:21PM

अयोध्या में मणिराम दास छावनी परिसर में बने सत्संग भवन के उद्घाटन करने पहुंचे थे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से बचने के लिए प्रोटोकॉल का पालन करने का किया अपील

अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में सत्संग भवन का उद्घाटन करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक बार फिर अयोध्या दौरे पर पहुंचे। और लगभग 11:30 सरयू तट पर बने हैलीपैड पर पहुंचे जहां श्री रामलला की मध्यान्ह आरती में भी शामिल हुए। जिसके बाद मंदिर निर्माण की तैयारी को देखा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनेवाल भी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: अयोध्या में जमीन खरीदारी को लेकर बढ़ा विवाद, भाजपा पर लगाए गए बड़े आरोप

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के आश्रम मणिराम दास छावनी में तैयार हुए सत्संग भवन का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के सैकड़ों संतो को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में जब हम लोग 2019 के पहले अयोध्या में आते थे। तो लोग कहते थे। योगी जी एक काम करो, मंदिर का निर्माण करो। और जो कहा वह पूरा कर दिए हैं। क्या किसी को कोई संदेह है। अयोध्या में भगवान राम का ऐसा दिव्य और भव्य मंदिर बनेगा जिसे दुनिया देखती रह जाएगी।

इसे भी पढ़ें: 500 वर्ष के बाद प्रभु रामलला को मिली पालना, शयन के लिए लगाई गई गद्दा रजाई के साथ मच्छरदानी

तो वहीं प्रदेश में शुरू कोरोना की तीसरी लहर को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को सावधान रहने का संकेत दिया है उन्होंने कहा कि दुनिया कोरोनावायरस का सामना कर रही है। और दुनिया में हर एक तबके के लोगों को अपनी चपेट में ले रही है जो लापरवाही कर रहे है। आप सभी याद रखें कि हमें हर एक जीवन और जीविका दोनों को बचाना है। और इस क्रम में हम सबका दायित्व बनता है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। और अधिक से अधिक लोग वैक्सीन भी लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़