SSB ने Srinagar में लगाया Medical Camp, स्थानीय लोगों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच की गयी और दवाएं दी गयीं

medical camp in Srinagar
Prabhasakshi

हम आपको यह भी बता दें कि 10 बटालियन एसएसबी, बटमालू के सेकेंड-इन-कमांड दलबीर सिंह ने क्षेत्र में लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 10वीं बटालियन ने व्हाइट ग्लोब एनजीओ के सहयोग से श्रीनगर के रैनावारी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस दौरान प्रभासाक्षी से बात करते हुए एसएसबी अधिकारी ने कहा कि "यह चिकित्सा शिविर स्थानीय जरूरतमंद आबादी को आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच, परामर्श, दवाओं का वितरण और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम सहित कई स्वास्थ्य सेवाओं की पेशकश की गई।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के लिए जल्द बैठकें करेगी भाजपा: Ravindra Raina

वहीं व्हाइट ग्लोब एनजीओ के एक अधिकारी ने कहा कि शिविर में स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि लोगों ने इस आयोजन का स्वागत किया है। हम आपको यह भी बता दें कि 10 बटालियन एसएसबी, बटमालू के सेकेंड-इन-कमांड दलबीर सिंह ने क्षेत्र में लोगों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़