जम्मू कश्मीर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के चुनाव के लिए जल्द बैठकें करेगी भाजपा: Ravindra Raina

Ravindra Raina
प्रतिरूप फोटो
ANI

भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने यहां नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों को सम्मानित किया और कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में पार्टी नेताओं की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष का चुनाव किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ को पार्टी द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

जम्मू । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने यहां नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों को सम्मानित किया और कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में पार्टी नेताओं की बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष का चुनाव किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ को पार्टी द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर नवनिर्वाचित विधायकों और अन्य नेताओं के साथ बैठक के बाद आगे की कार्रवाई के लिए केंद्रीय नेताओं को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी। रैना के नेतृत्व में कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने नवनिर्वाचित विधायकों को चुनरी ओढ़ाकर और पुष्प भेंट कर सम्मानित किया। 

विधायकों को सम्मानित करने वाले नेताओं में पूर्व उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह, सांसद जुगल किशोर और पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष सतपाल शर्मा शामिल रहे। रैना ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में भाजपा केंद्रीय पर्यवेक्षकों प्रह्लाद जोशी और तरुण चुघ के नेतृत्व में नेताओं और निर्वाचित सदस्यों की बैठकें करेगी। जम्मू कश्मीर में पार्टी की भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा होगी।’’ विधानसभा में विपक्ष के नेता के चुनाव पर उन्होंने कहा कि जल्द यह प्रक्रिया शुरू होगी। चुघ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।’’ 

रैना ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव हो गए हैं और राष्ट्रपति शासन हट गया है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया। मैं सभी विधायकों को बधाई देता हूं।’’ केंद्र शासित प्रदेश के लोगों, विशेष रूप से जम्मू क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद देते हुए रैना ने कहा, ‘‘लोगों ने इस चुनाव में भाजपा को उत्साहपूर्वक वोट दिया और समर्थन दिया तथा 29 विधायकों को चुना। हमें लगभग 26 प्रतिशत वोट मिले। मैं लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।’’ वोट प्रतिशत और सीटों की संख्या के मामले में जम्मू कश्मीर में इसे भाजपा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा अन्य लोगों का भी धन्यवाद करता हूं, जिनके आशीर्वाद और प्रचार अभियान की वजह से यह संभव हो पाया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़