राम मंदिर निर्माण को देख तसल्ली हुए श्री श्री रविशंकर, अयोध्या में बनवाएंगे मेडिटेशन हॉल

Sri Sri Ravi Shankar arrived in Ayodhya to visit Sri Ramlala
सत्य प्रकाश । Dec 14 2021 4:52PM

काशी के विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन में शामिल होने के बाद अयोध्या पहुंचे आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने रामलला का दर्शन किया इसके बाद मंदिर निर्माण की भी तैयारी देखी और राम मंदिर ट्रस्ट से मुलाकात कर मंदिर निर्माण की बधाई दी।

अयोध्या। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अयोध्या पहुंचे आर्ट ऑफ लिविंग के अध्यक्ष श्री श्री रविशंकर ने अयोध्या में श्री रामलला का दर्शन किया। जिसके बाद मंदिर निर्माण की तैयारियों को भी देखा। उनके साथ ही राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से भी मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें: 23 दिसंबर से शुरू होगा अयोध्या महोत्सव का आयोजन, संस्कृति की झलक बिखेरेंगे कलाकार

राम नगरी अयोध्या में चल रहे मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या विकास प्राधिकरण धार्मिक संस्थाओं के साथ धार्मिक और वैदिक रूप से भी विकसित करने की योजना तैयार की है। जिसके तहत अयोध्या विकास प्राधिकरण देश के कई संस्थाओं को अयोध्या में जमीन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी के तहत अयोध्या में आर्ट ऑफ लिविंग के अध्यक्ष श्री श्री रविशंकर प्रसाद एक मेडिटेशन हॉल बनाए जाने की योजना तैयार की है। जिसकी तैयारी का जायजा लेने के लिए आज अयोध्या पहुंचे।

इसे भी पढ़ें: 2.50 करोड़ से विकसित होगा अयोध्या का तीन कुंड, जुड़ी है कई पौराणिक मान्यता

अयोध्या पहुंचे श्री श्री रविशंकर ने रामलला का दर्शन कर कहा कि राम मंदिर का निर्माण बहुत ही अच्छा चल रहा है। इतनी तेजी से प्रगति का कार्य चल रहा है की बहुत ही सभी भक्तों की मनो कामना मंदिर को देखने था वह साकार होगा। और बहुत ही सुंदर ढंग से इंजीनियर व समर्पित लोग यहां पर कार्य कर रहे हैं। वही कहा कि देश जिस प्रकार से वाराणसी का नया भव्य स्वरूप सामने आ रहा है। उसी तरह अयोध्या भी होगा। कहा कि आर्ट ऑफ लिविंग के द्वारा भी अयोध्या में एक भवन का निर्माण किया जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़