भारत में बैठकर पाकिस्तान के लिए कर रहा था जासूसी! आरोपी कोलकाता में गिरफ्तार, संवेदनशील दस्तावेज बरामद

Spying for Pakistan
प्रतिरूप फोटो
pixabay
रेनू तिवारी । Aug 26 2023 2:35PM

कोलकाता पुलिस ने पाकिस्तान के लिए कथित रूप से जासूसी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कोलकाता। पाकिस्तान भले ही अपनी जनता को दो वक्त का खाना नहीं खिला पा रहा है लेकिन उनका जासूसी तंत्र काफी एक्टिव है। पाकिस्तान भले ही अपने मकसद में कामयाब नहीं होता, हर बार मूकी खाता है लेकिन भारत के खिलाफ साजिश रचने से बाज नहीं आता हैं। कुछ लोग भारत में भी पाकिस्तान के हितैशी है जो रहते तो भारत में हैं लेकिन काम पड़ोसी मुल्क के लिए करते हैं। एक ऐसी ही शख्स को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से गिरफ्तार किया है।

इसे भी पढ़ें: Muzaffarnagar Video में दिखी शिक्षिका ने कहा, वीडियो को एडिट कर वायरल किया गया, मैं विकलांग हूं, इसलिए...

कोलकाता पुलिस ने पाकिस्तान के लिए कथित रूप से जासूसी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से संवेदनशील दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपी बिहार का रहने वाला है। कोलकाता पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हावड़ा जिले में उसके घर से शुक्रवार को पकड़ा।

इसे भी पढ़ें: Punjab: राज्यपाल की चेतावनी के बाद बोले भगवंत मान, राज्य में कानून एवं व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में

अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे देश की सुरक्षा के लिए घातक गतिविधियों में सीधे तौर पर शामिल पाया गया।’’ उन्होंने बताया कि आरोपी को कई घंटों की पूछताछ के बाद शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘उसके मोबाइल फोन से तस्वीरों, वीडियो और ऑनलाइन चैट (संवाद) के रूप में खुफिया जानकारी मिली। यह जानकारी उसने पाकिस्तान के एक संदिग्ध खुफिया एजेंट को भेजी थी।’’ कोलकाता में एक कूरियर सेवा कंपनी में काम करने वाला आरोपी पहले दिल्ली में रहता था। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज शहर की एक अदालत में पेश किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़