पूर्व PM मनमोहन सिंह की SPG सुरक्षा हटी, मिलेगा Z+ कवर

spg-security-of-former-pm-manmohan-singh-to-removed-now-get-z-plus-cover
अभिनय आकाश । Aug 26 2019 12:03PM

गृह मंत्रालय ने 350 वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी। इसके बाद सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एनएसजी और दिल्ली पुलिस के कमांडो को इस कार्य से मुक्त कर दिया गया था।

सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को प्राप्तएसपीजी सुरक्षा वापस ले ली है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि 2004 से 2014 तक देश के प्रधानमंत्री रहे सिंह को ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मिलती रहेगी। बता दें कि एसपीजी सुरक्षा अब पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गांधी परिवार के सदस्यों के पास ही रह गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को भी एसपीजी सुरक्षा प्राप्त है।

गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने कुछ सांसदों की सुरक्षा घटाने का फैसला लिया था जिसके बाद 1300 से अधिक कमांडो इस ड्यूटी से मुक्त हुए थे। गृह मंत्रालय ने 350 वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी। इसके बाद सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एनएसजी और दिल्ली पुलिस के कमांडो को इस कार्य से मुक्त कर दिया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़