मधुबनी में तेज रफ्तार एसयूवी ने पैदल यात्रियों को टक्कर मारी, पांच वर्षीय की बच्ची की मौत

car accident
प्रतिरूप फोटो
ANI

रोहतास जिले में एक अलग घटना में मोटरसाइकिल के फिसलकर सड़क किनारे नहर में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के सूर्यपुरा इलाके में हुई।

बिहार के मधुबनी जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार ‘स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स’ (एसयूवी) ने कई पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिससे पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बलुआ इलाके में हुई इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। उसने बताया कि घटना के तुरंत बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

रोहतास जिले में एक अलग घटना में मोटरसाइकिल के फिसलकर सड़क किनारे नहर में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के सूर्यपुरा इलाके में हुई।

सूर्यपुरा की थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि मृतकों की पहचान प्रियांशु कुमार, अंकित कुमार और शशि रंजन के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़