शिवसेना (उबाठा) की रैली में बाल ठाकरे जैसी आवाज में सुनाया गया भाषण, एआई की मदद से किया गया तैयार

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 17 2025 10:05AM
बाल ठाकरे जैसी जोरदार आवाज में करीब 13 मिनट के मराठी के भाषण की शुरुआत ‘मेरे हिंदू भाइयो, बहनो ओर माताओं’ के उद्बोधन के साथ हुई। उत्तर महाराष्ट्र के नासिक में शिवसेना (उबाठा) की एक रैली में भाषण सुनाया गया।
शिवसेना (उबाठा) ने बुधवार को शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे जैसी आवाज पैदा करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल किया। बाल ठाकरे जैसी आवाज वाले भाषण में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना पर हमला किया गया, वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इसे ‘बचकाना हरकत’ करार दिया।
बाल ठाकरे जैसी जोरदार आवाज में करीब 13 मिनट के मराठी के भाषण की शुरुआत ‘मेरे हिंदू भाइयो, बहनो ओर माताओं’ के उद्बोधन के साथ हुई। उत्तर महाराष्ट्र के नासिक में शिवसेना (उबाठा) की एक रैली में भाषण सुनाया गया। पार्टी के अनुसार बाल ठाकरे आज होते तो ऐसा भाषण देते।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़