NIA के तहत आतंकवाद संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए रांची में विशेष न्यायालय का होगा गठन
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 25 2020 7:51PM
आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बाबत विशेष न्यायालय के गठन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की तर्ज पर ही एनआईए के विशेष न्यायालय का गठन रांची में किया जाएगा।
रांची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के तहत आतंकवाद एवं उग्रवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए रांची में एक विशेष न्यायालय का गठन किया जाएगा। आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस बाबत विशेष न्यायालय के गठन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की तर्ज पर ही एनआईए के विशेष न्यायालय का गठन रांची में किया जाएगा। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा इस विशेष न्यायालय के गठन का अनुरोध राज्य सरकार से किया गया था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के तहत आतंकवादी/ उग्रवादी से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए रांची में एक विशेष न्यायालय का गठन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इस विशेष न्यायालय के गठन संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है :झारखंड CMO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़