पीलीभीत में बोले अखिलेश- हम ''चौकीदार'' की चौकीदारी छीन लेंगे
अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में आने पर भाजपा के लोग अच्छे दिन भूल गये, नौकरी भूल गये, गन्ना किसानों का 14 दिन में बकाया भुगतान भूल गये । एक बार फिर भाजपा ने घोषणा पत्र नहीं बल्कि धोखापत्र जारी किया है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गांव के चौकीदारों की उसे कोई चिन्ता नहीं है । उन्होंने कहा कि केन्द्र में अगर गठबंधन की सरकार बनी तो गांवों के चौकीदार विशेष सम्मान पाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के चौकीदार वाले वक्तव्य और नारे पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, किसानों के खाद की बोरी से पांच किलो की चोरी हो गयी । आम आदमी की जेब से चोरी हो गयी ... ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि चौकीदारों की चौकी छीननी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: भाजपा के घोषणा पत्र को अखिलेश ने बताया धोखा पत्र, बोले- जाति-धर्म की खाई कर रही पैदा
इसे भी पढ़ें: केशव प्रसाद मौर्या का दावा, चुनाव के बाद मायावती को धोखा देंगे अखिलेश यादव
इसे भी पढ़ें: मुलायम के पाप की वजह से बेटे ने धक्का मार कर सड़क पर निकाल दिया: वरुण
इसे भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी निरहुआ बोले, मैंने हमेशा मुश्किल डगर ही चुनी
अन्य न्यूज़