सपा-बसपा और कांग्रेस ने पिछड़ों का सम्मान नहीं करते: शाह

sp-bsp-and-congress-do-not-respect-backward-shah

शाह ने कहा कि आर्थिक आधार पर अगड़ी जातियों को आरक्षण देने की हिम्मत कभी किसी और ने नहीं दिखायी। गरीब अगड़े समाज के लोगों को आरक्षण भी मोदी सरकार ने ही दिया। उन्होंने कहा कि मोदी देश के एकमात्र नेता है जिन्होंने 20 साल तक एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है।

फतेहपुर। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को आरोप लगाया कि सपा, बसपा और कांग्रेस पिछड़ों की बात तो करते हैं, मगर उनका सम्मान नहीं करते। शाह ने यहां एक चुनावी रैली में कहा कि सपा-बसपा और कांग्रेस पिछड़ों की बात करते हैं लेकिन उनका सम्मान नहीं करते। इन वर्गों का सम्मान सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मोदी सरकार ने ही दिया। उन्होंने कहा कि अभी मोदी सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला किया। मत्स्य पालकों के लिये एक नया विभाग शुरू किया, जिससे इस बिरादरी के जीवन में एक नया उत्साह पैदा हुआ है।

इसे भी पढ़ें: अमित शाह ने UPA सरकार में हुए रक्षा सौदे को लेकर राहुल गांधी को घेरा

शाह ने कहा कि आर्थिक आधार पर अगड़ी जातियों को आरक्षण देने की हिम्मत कभी किसी और ने नहीं दिखायी। गरीब अगड़े समाज के लोगों को आरक्षण भी मोदी सरकार ने ही दिया। उन्होंने कहा कि मोदी देश के एकमात्र नेता है जिन्होंने 20 साल तक एक भी दिन छुट्टी नहीं ली है। आपको 18 घंटे काम करने वाला प्रधानमंत्री मिला है। दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हैं। वह जब-तब विदेश चले जाते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़