सोनिया गांधी ने मोरबी हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया

Sonia Gandhi
ANI

पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात के मोरबी में पुल टूटने के कारण 100 से अधिक लोगों की मौत पर दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, सोनिया गांधी ने मोरबी के दर्दनाक हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात के मोरबी में पुल टूटने के कारण 100 से अधिक लोगों की मौत पर सोमवार को दुख जताया और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की। पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, सोनिया गांधी ने मोरबी के दर्दनाक हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

इसे भी पढ़ें: ब्राजील के राष्ट्रपति पद पर लूला डा सिल्वा की वापसी, बोलसोनारो को चुनाव में दी मात

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने अपने शोक संदेश में यह भी कहा कि दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ है तथा वह दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हैं।

इसे भी पढ़ें: चीन ने अपने निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन के लिए दूसरे लैब मॉड्यूल का प्रक्षेपण किया

मोरबी में मच्छु नदी पर बना करीब एक सदी पुराना पुल रविवार शाम टूट गया। इस पुल को चार दिन पहले मरम्मत के बाद फिर से जनता के लिए खोला गया था। पुल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़