मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के लीवर और किडनी में सुधार
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 20 2020 7:24PM
मेदांता अस्पताल के निदेशक डा. राकेश कपूर ने शनिवार को एक बयान में बताया कि लखनऊ के चिकित्सकीय विशेषज्ञों की एक टीम लगातार उन्हें अच्छे से अच्छा उपचार मुहैया करा रही है।
लखनऊ। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की सेहत में कुछ सुधार हो रहा है और उनकी हालत स्थिर है। मेदांता अस्पताल के निदेशक डा. राकेश कपूर ने शनिवार को एक बयान में टंडन की सेहत में कुछ सुधार का जिक्र करते हुए बताया कि उनके लीवर और किडनी में सुधार है हालांकि वह अभी भी वेंटिलेटर पर हैं।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर, मुख्यमंत्री चौहान ने लखनऊ पहुँचकर ली स्वास्थ्य की जानकारी
उन्होंने बताया कि मेदांता लखनऊ के चिकित्सकीय विशेषज्ञों की एक टीम लगातार उन्हें अच्छे से अच्छा उपचार मुहैया करा रही है। टंडन (85) को 11 जून को मेदांता अस्पताल में सांस की दिक्कत, पेशाब में दिक्कत तथा बुखार के चलते भर्ती कराया गया था।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत में कुछ सुधार दिख रहा है। उनके लिवर और किडनी फंक्शन में सुधार है, परंतु वे अभी भी सर्पोटिव वेंटिलेशन पर हैं: मेदांता अस्पताल #MadhyaPradesh pic.twitter.com/Bqt4RLrOsQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 20, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़