मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर, मुख्यमंत्री चौहान ने लखनऊ पहुँचकर ली स्वास्थ्य की जानकारी
सोमवार 15 जून को उनके फेफडें, किडनी और लीवर में दिक्कत के चलते इलेक्टिव वेन्टीलेटरी स्पोर्ट पर रखा गया है और साथ ही उनकी डाईलीसिस भी की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन ने एक मीडिया बुलेटिन जारी करते हुए इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि उनकी स्थिति गंभीर मगर नियंत्रण में है।
भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी लेने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगवार को लखनऊ पहुँचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लखनऊ पहुँचकर वहाँ मेदांता अस्पताल में भर्ती राज्यपाल लालजी टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनका इलाज कर रहे विशेषज्ञ चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य और उपचार आदि के बारे में चर्चा की। मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि राज्यपाल टंडन की हालत में सुधार हो रहा है। मुख्यमंत्री चौहान ने राज्यपाल टंडन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री के साथ राज्यपाल लालजी टंडन के स्वस्थ जानने भोपाल से बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत भी लखनऊ गए थे।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बोले भाजपा आपका घर है और हम आपके भाई हैं
राज्यपाल लालजी टंडन को 11 जून गुरूवार को सुबह सांस की दिक्कत, पेशाब की परेशानी और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहाँ उनका सीटी गाइडेड प्रोसिजर किया गया। प्रोसिजर के दौरान पेट में रक्त का स्राव बढ जाने से उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया जो सफल रहा। जिसके बाद से उन्हें आईसीयू में चिकित्सा विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया था। वही सोमवार 15 जून को उनके फेफडें, किडनी और लीवर में दिक्कत के चलते इलेक्टिव वेन्टीलेटरी स्पोर्ट पर रखा गया है और साथ ही उनकी डाईलीसिस भी की जा रही है। अस्पताल प्रबंधन ने एक मीडिया बुलेटिन जारी करते हुए इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि उनकी स्थिति गंभीर मगर नियंत्रण में है। उन्हें क्रिटिकल विशेषज्ञयों की टीम की कड़ी निगरानी में रखा गया है।
आज मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल पहुंचकर @GovernorMP श्री लालजी टंडन के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा श्री टंडन का उच्चस्तरीय इलाज चल रहा है। मुझे विश्वास है वे जल्द स्वस्थ होंगे। pic.twitter.com/sxPFZXuR49
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) June 16, 2020
अन्य न्यूज़