प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पसरा मातम, पुलवामा में शहीद हुए वाराणसी के रमेश यादव
जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 42 जवानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का एक जवान भी शामिल है।
वाराणसी। जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए 42 जवानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का एक जवान भी शामिल है। चौबेपुर के तोफापुर निवासी 26 वर्षीय रमेश यादव गुरुवार को हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में मातम छा गया। रमेश यादव 61 बटालियन सीआरपीएफ़ में तैनात थे। रमेश के बड़े भाई कर्नाटक में दूध का व्यवसाय करते हैं, जबकि उनके पिता गाँव पर ही खेती बाड़ी का काम करते हैं।
इसे भी पढ़ें : गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद के शव को कंधा देकर दी श्रद्धांजलि
रमेश की पाँच साल पहले ही शादी हुई थी और उनका डेढ़ साल का एक बेटा है। बेटे के एक पैर में कुछ परेशानी है जिस पर रमेश ने अगली छुट्टी में आने पर इलाज कराने का वादा किया था। रमेश पिछले मंगलवार को ही छुट्टी से वापस गए थे। रमेश के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिजन अपना सुध बुध खो बैठे। परिजनों ने बताया कि छुट्टी से वापस जाते समय रमेश ने अपने पत्नी रेणु से कहा था कि तुम परिवार की देखभाल करो मैं देश की हिफाजत करूंगा।
अन्य न्यूज़