घर से निकलने से पहले यातायात की ले लें जानकारी, कांवड़ियों की आवाजाही से धीमा हुआ ट्रैफिक
दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को ही तीर्थयात्रा मार्ग पर कांवड़ियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक परामर्श जारी कर दिया था।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार की सुबह कांवड़ियों की आवाजाही से यातायात धीमा पड़ गया। एक वरिष्ठ यातायात पुलिस अधिकारी के अनुसार, कालिंदी कुंज मार्ग और गुड़गांव की ओर जा रहा राजमार्ग सबसे अधिक प्रभावित हुआ। उन्होंने बताया कि दोपहर के बाद यातायात सामान्य हो जाएगा। दिल्ली यातायात पुलिस ने रविवार को ही तीर्थयात्रा मार्ग पर कांवड़ियों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए एक परामर्श जारी कर दिया था।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-देहरादून हाइवे पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत, एक कांवड़िये की मौत
कांवड़ यात्रा भगवान शिव के भक्तों यानी कांवड़ियों की सालाना तीर्थ यात्रा है। वे सावन के महीने में उत्तराखण्ड के हरिद्वार, गोमुख और गंगोत्री से, उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों तथा बिहार के सुलतानगंज एवं अन्य जगहों से गंगा जल लाकर उसे शिवलिंग पर अर्पित करते हैं। इस साल यह यात्रा 17 जुलाई को शुरू हुई थी।
अन्य न्यूज़