दिल्ली के सरकारी स्कूल में मची सनसनी, टॉयलेट में मिला नर कंकाल

skeleton-found-in-delhi-mcd-school
रेनू तिवारी । Oct 25 2018 5:53PM

रोहिणी जिले के अलीपुर इलाके में स्थित मुखमेलपुर गांव में एमसीडी के एक स्कूल में एक टैंक के भीतर से एक मानव कंकाल मिला है। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन ने बुधवार शाम को इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

नयी दिल्ली। रोहिणी जिले के अलीपुर इलाके में स्थित मुखमेलपुर गांव में एमसीडी के एक स्कूल में एक टैंक के भीतर से एक मानव कंकाल मिला है। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन ने बुधवार शाम को इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि सफाई के काम में जुटे कुछ श्रमिकों ने टैंक में एक खोपड़ी और कुछ हड्डियां देखी। उन्होंने तत्काल इस बारे में स्कूल प्रशासन को सूचित किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराध एवं फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के साथ पुलिस मौके पर पहुंची। कंकाल कितना पुराना है, स्त्री का है या पुरुष का, यह एफएसएल की रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा। पुलिस स्कूल प्रशासन और टैंक की देखरेख से जुड़े लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक कुछ साल पहले गांव के आसपास से या गांव से कौन-कौन लोग गायब हुए हैं उनकी तलाश हो रही है। नर कंकाल कितना पुराना है और यह नर कंकाल मेल है या फीमेल यह पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार टॉयलेट और उसके अंदर का टैंक कई सालों से बंद पड़ा था। दरअसल जब मजदूर पुराने टॉयलेट के बगल में नए टॉयलेट की लाइन बना रहे थे उस वक्त उन्हें टैंक में नरकंकाल मिला।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़