त्योहारी मौसम से पहले दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर लगा छह किलोमीटर लंबा जाम

Jam traffic
ANI

हरियाणा में गुरुग्राम के अंदरुनी इलाकों में भी वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा। सदर बाजार, राजीव चौक, पुरानी रेलवे रोड, नई रेलवे रोड और सेक्टर-14 के आसपास की सभी सड़कों पर भारी यातायात जाम देखने को मिला और यात्री काफी देर तक जाम में फंसे रहे।

गुरुग्राम (हरियाणा)। दिवाली और धनतेरस के लिए खरीदारी करने के लिए निकली भारी भीड़ के चलते शुक्रवार शाम को दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर करीब छह किलोमीटर लंबा यातायात जाम लग गया। हरियाणा में गुरुग्राम के अंदरुनी इलाकों में भी वाहन चालकों को जाम का सामना करना पड़ा। सदर बाजार, राजीव चौक, पुरानी रेलवे रोड, नई रेलवे रोड और सेक्टर-14 के आसपास की सभी सड़कों पर भारी यातायात जाम देखने को मिला और यात्री काफी देर तक जाम में फंसे रहे। 

इसे भी पढ़ें: दिवाली का तोहफा: पंजाब कैबिनेट ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने का किया फैसला

पुलिस उपायुक्त (यातायात) वीरेंद्र सिंह सांगवान ने कहा, ‘‘त्योहारी मौसम और सप्ताहांत के चलते सड़कों पर वाहनों का भारी दबाव रहा, जिसके चलते यातायात धीमा रहा लेकिन हमारे जवान यातायात को निंयत्रित कर रहे हैं। सिरहौल बॉर्डर, सिग्नेचर टावर और कुछ अंदरूनी इलाके ज्यादा प्रभावित हैं लेकिन हम यातायात का प्रबंधन कर रहे हैं।’’ जाम के कारण इफको चौक से सिरहौल बॉर्डर तक, खेड़की दौला टोल प्लाजा से हीरो होंडा चौक और राजीव चौक तक यातायात ठप हो गया। दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चालक भारी जाम में फंसे हैं। उद्योग विहार स्थित एक निजी कंपनी में प्रबंधक प्रवीण कुमार ने कहा, ‘‘ मैं कार्यालय से वसंत कुंज स्थित अपने घर लौट रहा हूं लेकिन सिरहौल बॉर्डर पर पिछले एक घंटे से जाम में फंसा हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़