पाकिस्तानी आतंकवादी हरविंदर रिंदा के छह सहयोगी गिरफ्तार : पंजाब पुलिस

soldiers
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

एजीटीएफ के सहायक महानिरीक्षक संदीप गोयल ने बताया कि अर्शवीर और सन्नी को जनवरी 2023 में दिल्ली से पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पकड़ा था और उनके पास से 18 पिस्तौलें बरामद की गईं थीं। गोयल ने बताया कि जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपियों ने फिर से अवैध गतिविधियां शुरू कर दीं।

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि पाकिस्तान में रह रहे आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा के छह सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ये आरोपी पंजाब में सनसनीखेज अपराधों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पुलिस ने उनके पास से पांच पिस्तौल के साथ कारतूस भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार लोगों की पहचान रोशन कुमार, सौरभ कुमार, विक्रम कुमार, अमरिंदर सिंह उर्फ बिल्ली, अर्शवीर सिंह और सन्नी के रूप में हुई हैं। सभी पटियाला के रहने वाले हैं। यादव ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि सभी आरोपी शख्स हत्या, हत्या के प्रयास, फिरौती, डकैती, अंतर-राज्यीय गोलीबारी कांड सहित आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई की और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रमोद बान के नेतृत्व में गैंगस्टर रोधी कार्य बल (एजीटीएफ) के अधिकारियों ने जीरकपुर इलाके से सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि आरोपियों के कब्जे से पांच पिस्तौल के साथ 20 कारतूस भी बरामद किए गए हैं। यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस को पटियाला में हुए दोहरे हत्याकांड में संलिप्तता के लिए आरोपी अर्शवीर सिंह की तलाश थी।

एजीटीएफ के सहायक महानिरीक्षक संदीप गोयल ने बताया कि अर्शवीर और सन्नी को जनवरी 2023 में दिल्ली से पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पकड़ा था और उनके पास से 18 पिस्तौलें बरामद की गईं थीं। गोयल ने बताया कि जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपियों ने फिर से अवैध गतिविधियां शुरू कर दीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़