सिसोदिया ने ‘शिक्षा पर बात’ कार्यक्रम में शिक्षा के प्रति आप की प्रतिबद्धता दोहराई

Manish Sisodia
ANI

कार्यक्रम से पहले अभिभावकों को लिखे पत्र में सिसोदिया ने उम्मीद जताई कि उनके बच्चे स्कूल और घर दोनों जगह कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि वह और अरविंद केजरीवाल उनकी शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने रविवार को पूर्वी दिल्ली के कोंडली में ‘शिक्षा पर बात’ पहल के तहत अभिभावकों से बातचीत की। ‘शिक्षा पर बात’ पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी की शिक्षा नीति को आकार देने में अभिभावकों को शामिल करना है।

आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर प्रतिक्रिया ली गई, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों के भविष्य पर भी चर्चा की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित 500 से अधिक अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री के रूप में सिसोदिया के कार्यकाल के दौरान दिल्ली की सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली में आए सुधारों की सराहना की।

सिसोदिया ने कहा, ‘‘चलिए भविष्य के बारे में बात करते हैं। हमारी सरकार को आपके बच्चों की शिक्षा के लिए अगले पांच वर्षों में क्या करना चाहिए, इसके लिए मुझे आपके सुझावों की जरूरत है, सुझाव दीजिए कि हमें स्कूलों में क्या सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए और हमें चीजों को कैसे व्यवस्थित करना चाहिए।’’

इस तरह की चर्चाओं के महत्व पर जोर देते हुए आप नेता ने कहा, ‘‘जितना अधिक हम इन मुद्दों पर विचार करेंगे, उतना ही बेहतर हम आपके बच्चों के लिए एक उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के लिए तैयार होंगे।’’

कार्यक्रम से पहले अभिभावकों को लिखे पत्र में सिसोदिया ने उम्मीद जताई कि उनके बच्चे स्कूल और घर दोनों जगह कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि वह और अरविंद केजरीवाल उनकी शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़